Bokaro : ज़िले के बोकारो जनरल अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान पूरा हो गया। इस इलाके के सबसे बड़े अस्पताल बीजीएच में लगभग 75 प्रतिशत डॉक्टर्स, नर्सेज और दूसरे हेल्थ वर्कर्स ने ही टीका लगवाया है। प्राप्त आकड़ो के अनुसार बीजीएच में कुल 1110 लोगो की टीका लगना था, पर सिर्फ 790 हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टर्स ने टीका लगवाया। बताया जा रहा है की बीजीएच में जिनको टीका नहीं लगा, उनमें से ज्यादातर लोग या तो छुट्टी पर थे या प्रोटोकॉल के अनुसार कुछ अन्य चिकित्सा कारणों के चलते उनको टीका नहीं लगाना था।
वही मंगलवार को ज़िले में संचालित 14 टीकाकरण केन्द्रो में एक दिन में अबतक सबसे अधिक 1780 लोगो को टीका लगाया गया। नोडल पदाधिकारी सह कोविड वैक्सीन जिला कोषांग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह ने बताया आज जिले में कुल 1780 स्वास्थ्यकर्मी एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड का टीका दिया गया। सबसे अधिक 900 लोगो को टीका ज़िले के सदर अस्पताल के एएनएम प्रशिक्षण सेंटर में दिया गया।

■ जिले के विभिन्न टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण किया गया:-
एएनएम प्रशिक्षण सेंटर में आज 900 लोगो का टीकाकरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में 40 लोगो का टीकाकरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में 80 लोगो का टीकाकरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में आज 240 लोगो का टीकाकरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह में आज 70 लोगो का टीकाकरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार में आज 40 लोगो का टीकाकरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में आज 20 लोगो का टीकाकरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो में आज 90 लोगो का टीकाकरण किया गया।
स्वास्थ्य केंद्र करगली में आज 40 लोगो का टीकाकरण किया गया।
सीआईएसएफ बेरमो में आज 270 जवानों का टीकाकरण किया गया।
