Bokaro : बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के खस्ता हाल की चर्चा बोकारो शहर के बाहर भी होने लगी है। जिले के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोग भी अब बीजीएच में सुधार की मांग कर रहे है। बीजीएच में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने की मांग को लेकर चंदनक्यारी के विधायक अमर बाउरी ने बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश से शुक्रवार को मुलाकात की। बाउरी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी है।
विधायक ने बताया कि उन्होंने बीजीएच में चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने की मांग डायरेक्टर इंचार्ज से की है। बीजीएच ज़िले का सबसे बड़ा और समृद्ध अस्पताल है जहां सिर्फ बोकारो शहर के ही नहीं ज़िले के अन्य इलाको जैसे चास, चंदनक्यारी और बेरमो के भी लोग इलाज कराने जाते है। पर बीतें कुछ वर्षो से बीजीएच की चिकित्सा व्यवस्था के स्तर में लगातार गिरावट आ रही है। लोगो का भरोसा उठते जा रहा है। उन्होंने डायरेक्टर इंचार्ज को वहां की स्तिथि सुधारने के लिए गुजारिश की।
विधायक ने कहा कि डायरेक्टर इंचार्ज ने बहुत संजीदगी से उनकी बातें सुनी और कहा कि वह बीजीएच कि व्यवस्था को सुधारने के लिए हर जरुरी कदम उठा रहे है। आने वाले कुछ महीनो में इसका रिजल्ट दिखेगा। बीजीएच पूर्वी भारत के बेहतरीन अस्पतालों में से एक होगा। सेल-बीएसएल प्रबंधन एक स्ट्रेटेजी के तहत धीरे-धीरे बीजीएच के पुरे सिस्टम को सुधारने की प्रक्रिया पर काम कर रहा है।
ज्ञात हो, सेल के रॉ मटेरियल डिवीज़न के बीएसएल में विलय के बाद, मेघाटाबुरु और किरीबुरू आदि माइंस के अंदर आने वाली सभी डिस्पेंसरी अब BSL यानी बीजीएच के अंदर आ गई है। वहां और यहां के डॉक्टरों को इधर-उधर बीएसएल प्रबंधन आसानी से कर सकता है।