Bokaro: कोरोना महामारी के दौरान जिस समय बोकारो जनरल अस्पताल मे सैकड़ो कोरोना पीड़ित जीवन और मृत्यु से जूझ रहे थे। उस समय अस्पताल में ठेका में काम कर रहे लगभग 320 सफाई मित्रों ने अपने और अपने पर आश्रितों के जीवन को दांव पर लगाकर भी कोरोना वार्डो की साफ सफाई की। मरीजों का मल मूत्र तथा उनसे सम्बन्धित सभी प्रकार की सेवा में लगे रहे।
उन सभी सफाई मित्रों को कोरोना भत्ता के लिए पिछले महीना जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) के महामंत्री बी के चौधरी के नेतृत्व में आन्दोलन किया था। आन्दोलन के दौरान चिकित्सा पदाधिकारियों से वार्ता के दौरान कोरोना भत्ता देने पर सहमति बनी। जिसके बाद आन्दोलन स्थगित किया गया था। निर्णया अनुसार अप्रैल से जून 2021 तक प्रति कार्य दिवस 75/= रूपये का आदेश 18 जनवरी, 2022 को निकाला गया। जिसके अनुसार इसी माह सम्बन्धित सफाई मित्रों को उक्त रकम भुगतान किया जायगा।
इस एतिहासिक जीत का इजहार दर्जनों मजदूरों ने आज जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय में महामंत्री बी के चौधरी को फूल माला एवं गुलदस्ता देकर किया। अपने सम्बोधन में चौधरी ने कहा कि यह जीत मजदूरों के एकता की जीत है। साथ ही उन्होंने प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रबंधन ने सफाई मित्रों को उनका हक-अधिकार देने का काम किया, जिसके लिए उन्हें सफाई मित्रों और युनियन के तरफ से धन्यवाद।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री एस के सिंह, चन्द्रशेखर, बादल कोयरी, दिबाकर कुमार पासबान, बी पी मेहता, बीरेन्द्र राम, अनवर खान, महेश शर्मा, बबलू राम, अकबर अन्सारी,इजाजुल अंसारी, कन्हैया कुमार, दिनेश कुमार, पिंटू नायक इत्यादि उपस्थित थे।