Bokaro: भारतमाला फेज टू (वाराणसी – कोलकाता एक्सप्रेस वे ) परियोजना अंर्तगत बोकारो जिला के चार अंचल जरीडीह, कसमार, पेटवार एवं गोमिया के 30 गांव आ रहें है। जिसमें कुल 1487 पंचाटी (Award) है। इसकी जानकारी शनिवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने दी।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 50 फीसदी (740) पंचाटी के बीच भूमि अधिग्रहण को लेकर मुआवजा का भुगतान हो गया है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, माननीय मुखिया माननीय पंचायत समिति सदस्य, माननीय जिला परिषद सदस्यगण, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोगों का अपेक्षित सहयोग रहा है।
लगभग 20 फीसदी (300) पंचाटी का स्वामित्व संबंधी विवाद एवं अन्य विवादों के कारण मामले को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। वहीं, 30 फीसदी (447) पंचाटी के बीच मुआवजा भुगतान हेतु संबंधित अंचलवार कैम्प कोर्ट आयोजित कर भुगतान की कार्रवाई जिला भू-अर्जन कार्यालय बोकारो द्वारा किया जा रहा है।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि मानसून के पूर्व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को अधिग्रहित भूमि का स्वामित्व देने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि ससमय सड़क निर्माण का कार्य हो सके।