Hindi News

रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला: ट्रेन आरक्षण की अग्रिम समय सीमा घटाई गई


Bokaro: रेल मंत्रालय ने 1 नवंबर 2024 से ट्रेन आरक्षण की अग्रिम समय सीमा में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। अब ट्रेन आरक्षण की वर्तमान अग्रिम समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन (यात्रा के दिन को छोड़कर) कर दी गई है।

इस नए नियम के तहत, 1 नवंबर 2024 से आरक्षण केवल 60 दिनों की अग्रिम अवधि में ही किया जा सकेगा। हालांकि, 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग 120 दिनों की अग्रिम समय सीमा के अनुसार वैध रहेंगी।

इसके अलावा, 60 दिनों से अधिक की अग्रिम बुकिंग का रद्दीकरण अब भी अनुमत होगा। ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ विशेष ट्रेनों पर यह बदलाव लागू नहीं होगा, क्योंकि उनके लिए पहले से ही कम समय सीमा लागू है।

विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की अग्रिम बुकिंग सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

#IndianRailways #TrainReservation #AdvanceBooking #RailwayMinistry #TravelUpdates #ARPChange #TrainBookingPolicy #IndianRailwaysNews #ReservationRules #RailwayAnnouncements


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!