Bokaro: जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मातृ-शिशु का सुरक्षा-बेहतर स्वास्थ्य जिले के लिए प्राथमिकता सूची में शामिल है। इसको लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने स्वास्थ्य विभाग को आगामी 09 – 10 मार्च 2025 को जिले के सभी 09 प्रखंडों में मेगा हेमोग्लोबीन जांच शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर शिविर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार – प्रसार करने एवं जिले के सभी गर्भवती महिलाओं का हेमोग्लोबीन जाँच करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिया हैः-
– जिले के सभी पी०एच०सी०, सी०एच०सी०, अनुमण्डलीय अस्पताल, सदर अस्पताल में हेमोग्लोबीन जाँच हेतु आवश्यक उपकरण/दवाईयों उपलब्ध रखेंगे।
– जिले सभी सहिया एवं आंगनबाडी केन्द्र की सेविका सहायिका गर्भवती महिलाओं को हेमोग्लोबीन जाँच हेतु नजदीकी अस्पताल, जहाँ शिविर का आयोजन होना है, वहीं ले जायेंगी।
– जिन गर्भवती महिलाओं को एक भी ए०एन०सी० नहीं हुए हैं उनको जन शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सरकार के द्वारा किये गये एम०ओ०यू० अल्ट्रासाउण्ड क्लिीनीक/अस्पताल में मुफ्त में अल्ट्रासाउण्ड करायेंगी।
– उक्त आयोजित शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वृहद प्रचार-प्रसार करायेंगे।
– सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकरी/सभी अंचल अधिकारी अपने – अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाली शिविरों के लिए माईकिंग एवं अन्य माध्यम से व्यापक प्रचार – प्रसार करायेंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x