Bokaro: केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री (MOS for State) भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ब्राउनफील्ड विस्तार परियोजना (Brownfield Expansion Project) को लेकर चर्चा जारी है। इस परियोजना के तहत प्लांट की उत्पादन क्षमता को 5.25 मिलियन टन प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 7.55 मिलियन टन प्रतिवर्ष करने की योजना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि “इस दिशा में निश्चित रूप से काम किया जाएगा (Definetly we will do)।”
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा बोकारो स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित एक खेल आयोजन में भाग लेने पहुंचे थे। धनबाद सांसद ढुलू महतो, बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन, भाजपा नेता रोहित लाल सिंह कार्यक्रम में मौजूद थे। इस्पात राज्य मंत्री ने बोकारो निवास में बीएसएल के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की, जिसमें प्लांट के उत्पादन, प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था और अतिक्रमण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। See Video –
बताया जा रहा है कि बीएसएल की ये विस्तार योजना भारत की आत्मनिर्भर इस्पात उत्पादन नीति को मजबूती देगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2030 तक 300 एमटीपीए इस्पात उत्पादन के लक्ष्य के अनुरूप है। इस परियोजना में आधुनिक तकनीक और बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश किया जाएगा, जिससे इस्पात क्षेत्र को नई गति मिलेगी।

ज्ञात हो कि उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ यह विस्तार योजना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी। परियोजना के माध्यम से 2,500 स्थायी नौकरियों और करीब 10,000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। साथ ही, इससे झारखंड में लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा, जो राज्य की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक विकास को नई मजबूती प्रदान करेगा।

