Bokaro: शनिवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में The Bihar Tenants Holding (Maintenance of Records) Act, 1973, Chotanagpur Tenancy Act, 1908 (CNT Act) तथा Bihar Land Reforms Act, 1950 (BLR Act) के अंतर्गत लंबित मामलों से संबंधित कार्यशाला एवं समीक्षात्मक बैठक आयुक्त, उतरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग पवन कुमार की अध्यक्षता में बोकारो निवास के सभागार में आयोजित की गई।
कार्यशाला एवं समीक्षात्मक बैठक में भूमि अभिलेख अधिनियम 1973 के अधिनियमों की धारा 14, 15, 16 एवं 18, CNT Act, 1908 के अधिनियम की धारा 46 एवं 49 तथा BLR Act, 1950 की धारा 4(h) के तहत चर्चा किया गया। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के लंबित मामलों की विस्तृत रिपोर्ट, केस स्थिति, सुनवाई की प्रगति तथा अभिलेख सुधार की स्थिति प्रस्तुत की। कार्यशाला में आयुक्त, उतरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग पवन कुमार ने भूमि से संबंधित जितने भी अधिनियम बनाए गए है उस अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
सभी लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करें-
कार्यशाला में आयुक्त, उतरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग श्री पवन कुमार ने भूमि अभिलेख रखरखाव, किरायेदारों के अधिकारों की सुरक्षा तथा अवैध भूमि हस्तांतरण से जुड़े मामलों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। इसमें उन्होंने सभी लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी केसों की ऑनलाइन प्रविष्टि (Portal Entry) अद्यतन रखी जाए एवं अंचल स्तर पर स्थल निरीक्षण (Field Verification) अनिवार्य रूप से करने को कहा। उन्होंने CNT एवं BLR अधिनियमों के उल्लंघन से संबंधित मामलों में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
आयुक्त महोदय द्वारा बताए गए बातों को अमल करे –
उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि भूमि अभिलेखों की स्थिति सुधारने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राजस्व कार्यों में गति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे भूमि विवादों के शीघ्र निस्तारण एवं किरायेदारों के वैध अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इससे पूर्व उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि आयुक्त महोदय द्वारा बताए गए बातों को अमल करते हुए सभी अपने अपने क्षेत्रों में भूमि से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करे।
अधिनियम की धारा :-
Bihar Tenants Holding (Maintenance of Records) Act, 1973 14, 15, 16, 18 भूमि अभिलेख रखरखाव, संशोधन एवं प्रमाणन प्रक्रिया।
- CNT Act, 1908 46, 49 आदिवासी भूमि हस्तांतरण एवं वैधता।
- BLR Act, 1950 4(h) भूमि सुधार।

