Bokaro: आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और घाटों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने गरगा डैम का फाटक विशेष रूप से खोलने का निर्णय लिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि नदी घाटों का जल स्तर नियंत्रित हो और पूजा स्थल स्वच्छ बने रहें।
रविवार को सुबह 9 से 10 बजे तक खुलेगा फाटक
चास अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुश्री प्रांजल ढांडा ने जानकारी दी कि डैम का फाटक रविवार सुबह 09:00 बजे से 10:00 बजे तक खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान नदी में जल का बहाव तेज रहेगा, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रशासन ने घाटों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए हैं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
एसडीओ ने दी सावधानी बरतने की अपील
एसडीओ प्रांजल ढांडा ने आम नागरिकों से अपील की है कि फाटक खुलने के समय घाट या डैम के आसपास भीड़ न लगाएं। उन्होंने विशेष रूप से नीचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। साथ ही कहा कि प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार है, परंतु लोगों का सहयोग भी उतना ही जरूरी है।

