Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में शुक्रवार को प्रस्तावित ‘पूर्ण हड़ताल (Strike)’ अब नहीं होगी। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BAKS) द्वारा घोषित इस हड़ताल को धनबाद में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर (ALC) के साथ हुई बैठक के बाद टाल दिया गया है। इस बात की पुष्टि खुद BAKS अध्यक्ष हरिओम ने की है।
बोनस, इंसेंटिव और JO पॉलिसी को लेकर आंदोलन की तैयारी
BAKS ने बोनस, इंसेंटिव, JO पॉलिसी सहित 30 सूत्री मांगों को लेकर प्लांट में हड़ताल की घोषणा की थी। इसके लिए बीते कुछ हफ्तों से संघ के कार्यकर्ता प्लांट के विभिन्न विभागों में मीटिंग और जनसंपर्क कर रहे थे। वहीं, गुरुवार शाम तक बीएसएल प्रबंधन ने भी संभावित हड़ताल को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली थीं।

दूसरी बार टली हड़ताल की तिथि
यह दूसरी बार है जब BAKS द्वारा घोषित हड़ताल को टालना पड़ा है। संघ अध्यक्ष हरिओम ने बताया कि ALC के साथ हुई वार्ता में यह सहमति बनी कि 14 अक्टूबर को त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सीजीएम स्तर से ऊपर के अधिकारी भी शामिल होंगे।
14 अक्टूबर को होगा अगला फैसला
हरिओम ने कहा कि बैठक में मांगों पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी और यदि सकारात्मक जवाब नहीं मिला, तो उसी दिन अगली हड़ताल की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। फिलहाल, शुक्रवार की हड़ताल की तिथि वार्ता को देखते हुए स्थगित कर दी गई है
