Bokaro: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को सदन में बोकारो विधायक, बिरंची नारायण के एक सवाल का जवाब देतें हुए स्वास्थ्य मंत्री, बन्ना गुप्ता ने कहा की बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोलने को इच्छुक है। जिसे राज्य सरकार ने बड़ी ही सकरात्मकता से लिया है। बोकारो जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भूमि भी उपलब्ध है। एक महीने के अंदर, सरकार बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोलने की पहल करेगी। विधानसभा सत्र के दौरान बोकारो विधायक के सवाल पर जवाब देतें स्वास्थ मंत्री का Video देखें:
इसके साथ ही बहुत दिनों से चले आ रहे यहां के लोगों मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग अब पूरी होती दिख रही है। विधायक के अनुसार, बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पूर्व में ही बीएसएल ने सेक्टर-12 फ़ॉर लेन के किनारे 25 एकड़ भूखण्ड जिला प्रशासन को दें दिया है। कुछ महीनो पहले जिला प्रशासन ने भी भूखण्ड पर दखल कर लिया है। अब एक माह के अंदर एक उच्चस्तरीय बैठक होगी जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के उच्च अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सम्मिलित होंगे।
जनवरी में होने वाली उस बैठक में मेडिकल कॉलेज खोलने की रूप रेखा जैसे – पीपीपी मोड में संचालन हो या कोई तरीका अपनाया जाये – आदि पर विचार होगा। उक्त बातें शीतकालीन सत्र में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सदन के माध्यम से बोकारो में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की माँग किए जिसके उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सदन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि समिति बनाकर जल्द शुरू की जायेगी बोकारो में मेडिकल कॉलेज समिति में बोकारो विधायक सरकार के उच्च अधिकारी, बीसीसीएल रहेंगे समिति में रहेंगे।
बोकारो विधायक, बिरंची नारायण ने कहा – हमने चुनाव के वक़्त बोकारो निवासियों से तीन वादा किया था – एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और क्रिकेट स्टेडियम – चाहे कुछ भी हो जाये मैं उसे पूरा कर के ही रहूँगा।