Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel Officer Association में ‘स्पेशल मेहमान’ ? गेस्ट हाउस बुकिंग पर उठे बड़े सवाल, मामला चर्चे में


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) के गेस्ट हाउस को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। मामला तब सामने आया जब राउरकेला इस्पात संयंत्र के एक श्रमिक नेता को बिना बुकिंग गेस्ट हाउस में ठहरने की अनुमति दी गई। यह मामला बीएसएल के निदेशक प्रभारी तक पहुंचा, जिसके बाद नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार ने जांच शुरू कर दी। Click here to join: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xसंगठन में फूटा असंतोष, महासचिव पर दबाव
इस मामले ने बीएसओए काउंसिल में भी हलचल बढ़ा दी है। कई सदस्यों ने महासचिव एवं सेफी के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि 22 फरवरी को राउरकेला के एक श्रमिक नेता बोकारो के सेक्टर-2 कला केंद्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि बिना किसी बुकिंग के उन्हें बीएसओए गेस्ट हाउस में ठहरने दिया गया। जैसे ही यह बात सामने आई, काउंसिल के सदस्य हरकत में आ गए। Click here to join: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xगेस्ट हाउस का ‘गुप्त सौदा’ ?
सूत्रों के अनुसार, गेस्ट हाउस में रुकने की कोई आधिकारिक बुकिंग नहीं थी। जब सदस्यों ने इस पर सवाल उठाया, तो आनन-फानन में संगठन के एक अधिकारी ने गेस्ट हाउस के एसी रूम का किराया जमा करा दिया। काउंसिल के सदस्यों का कहना है कि गेस्ट हाउस सिर्फ वर्तमान व पूर्व अधिकारियों और उनके स्वजनों के लिए है, फिर बिना अनुमति श्रमिक नेता को ठहराने का आदेश किसने दिया ?

Bokaro Steel Officer Association के रेस्ट हाउस में जमी थी महफ़िल, मच गया हल्ला, स्कूटी छोड़ भागी…

महासचिव की चुप्पी, कर्मचारियों का गुस्सा
जब बीएसओए महासचिव से इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। बता दें की पिछले साल बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) के सेक्टर 4-C स्तिथ ऑफिसर्स रेस्ट हाउस में हंगामा हुआ था। आसपास के लोगो ने जश्न मानते तीन अधेड़ उम्र के पुरुष को किसी महिला के साथ देखा और फिर हल्ला मचा दिया था। इस घटना की जानकारी सेक्टर 4 पुलिस को दी गई थी। उसके बाद काफी दिनों तक गेस्ट हाउस बंद रहा। कुछ दिनों पहले खुले गेस्ट हाउस में फिर से हंगामा हो गया। Click here to join: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

गेस्ट हाउस नियमों की अनदेखी पर अधिकारियों का आक्रोश
अधिकारियों ने महासचिव पर दबाव बनाते हुए कहा कि गेस्ट हाउस के रखरखाव का खर्च प्रत्येक माह बीएसओए सदस्यता शुल्क (Rs 50 प्रतिमाह) से दिया जाता है, जिसे अधिकारी नियमित रूप से अदा करते हैं। गेस्ट हाउस आवंटन का नियम कौंसिल के सदस्यों के हस्ताक्षर से पारित किया गया था और इसे सभी सदस्यों के बीच प्रसारित भी किया गया था, फिर भी नियमों की अनदेखी कर मनमानी क्यों और किसके आदेश पर की जा रही है? अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेने और जिम्मेदार व्यक्तियों की जवाबदेही तय करने की मांग की।

Bokaro Steel Officer Association के रेस्ट हाउस में जमी थी महफ़िल, मच गया हल्ला, स्कूटी छोड़ भागी…

BSOA गेस्ट हाउस बुकिंग गाइडलाइन

BSOA काउंसिल की बैठक दिनांक 06/10/2024 को BSOA कार्यालय में आयोजित की गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से BSOA गेस्ट हाउस को पुनः संचालित करने का निर्णय लिया गया था। गेस्ट हाउस बुकिंग हेतु निम्नलिखित नियम एवं शर्तें निर्धारित की गई हैं:
बुकिंग शुल्क

AC रूम: ₹800/- प्रति दिन
नॉन-AC बेड: ₹300/- प्रति दिन
पूरा गेस्ट हाउस: ₹2500/- प्रति दिन

बुकिंग से संबंधित नियम

अधिकतम बुकिंग अवधि – एक व्यक्ति अधिकतम 5 दिन के लिए ही बुकिंग कर सकता है।
> पात्रता – गेस्ट हाउस बुकिंग केवल सेवानिवृत्त / ऑन-रोल अधिकारियों एवं उनके आश्रितों के लिए मान्य होगी।
> ट्रांसफर प्रतिबंध – कोई भी अधिकारी अपने नाम पर बुकिंग कर किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दे सकता। यदि ऐसा पाया जाता है, तो BSOA एक्जीक्यूटिव ?> काउंसिल / गेस्ट हाउस कमिटी को बुकिंग रद्द करने का अधिकार होगा।
> भुगतान विधि – बुकिंग का भुगतान केवल UPI/RTGS/NEFT (ऑनलाइन माध्यम) से स्वीकार किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में नकद भुगतान मान्य नहीं होगा।
> कंफर्मेशन नियम – बुकिंग का कंफर्मेशन भुगतान की वरिष्ठता के आधार पर किया जाएगा।

चेक-इन / चेक-आउट समय –
चेक-इन: दोपहर 12:00 बजे
चेक-आउट: सुबह 11:00 बजे

> पहचान पत्र अनिवार्य – चेक-इन के समय अतिथि को मान्य पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
> मदिरा सेवन प्रतिबंधित – गेस्ट हाउस परिसर में शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन सख्त वर्जित है।

बुकिंग कैंसिलेशन नीति

कैंसिलेशन शुल्क: कुल बुकिंग राशि का 10% काटकर शेष राशि लौटाई जाएगी।
कैंसिलेशन अवधि:
> चेक-इन तिथि से 5 दिन पूर्व – 10% कटौती के साथ शेष राशि वापस।
> 4 दिन या कम पूर्व/चेक-इन तिथि पर कैंसिलेशन – कोई रिफंड नहीं।

बुकिंग एवं कैंसिलेशन अनुरोध भेजने हेतु ईमेल पते:

ajaybsoabokaro@gmail.com
ak_kusum@rediffmail.com

Bokaro Steel Officer Association के रेस्ट हाउस में जमी थी महफ़िल, मच गया हल्ला, स्कूटी छोड़ भागी…

 

#Bokaro ,#BSOA ,#BokaroSteelPlant ,#GuestHouseDispute ,#SteelIndustry

Bokaro Steel Officer Association के रेस्ट हाउस में जमी थी महफ़िल, मच गया हल्ला, स्कूटी छोड़ भागी…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source – Dainik Jagran (Bokaro)


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!