Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: BSL की मैपिंग से बड़ा खुलासा, इन सेक्टरों में अवैध कब्जे की बाढ़


बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) की टाउनशिप में अवैध कब्जों का मामला चिंताजनक बनता जा रहा है। हाल ही में की गई डोर-टू-डोर मैपिंग में 5,800 से अधिक क्वार्टरों पर अवैध कब्जे का खुलासा हुआ, जिससे हर महीने कंपनी को 1.8 से 2 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। बिजली और पानी की चोरी से नुकसान बढ़ रहा है। उधर विधायक जयराम महतो ने सवाल उठाया है कि BSL और CCL प्रबंधन इन क्वार्टरों से अवैध कब्जाधारियों को कब हटाएगा ? अब सभी की निगाहें बीएसएल और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

PSU क्वार्टरों पर अवैध कब्जे का मामला गर्म, विधायक जयराम महतो ने उठाए सवाल
बोकारो जिले में सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSU) के क्वार्टरों पर अवैध कब्जे का मामला फिर सुर्खियों में है। गुरुवार को डुमरी विधायक सह जेकेएलएम (JKLM) सुप्रीमो जयराम महतो और उनके समर्थकों के खिलाफ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की ढोरी परियोजना के क्वार्टरों पर अवैध कब्जे को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस की मदद से क्वार्टर खाली कराया गया। पर ये मामला यहीं खत्म होता नहीं दिख रहा है। विधायक जयराम ने अब बोकारो स्टील प्लांट (BSL) और सीसीएल के क्वार्टरों पर अवैध कब्जे की पोल खोलनी शुरू कर दी है। वे अब इस मुद्दे पर आंदोलन के मूड में हैं। फिलहाल बीएसएल और सीसीएल के 11 हजार से अधिक क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है। विधायक जयराम महतो ने सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि कंपनी प्रबंधन इन क्वार्टरों से अवैध कब्जेदारों को कब हटाएगा ? Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बीएसएल टाउनशिप में समस्या गंभीर
बोकारो स्टील टाउनशिप में कुल 37,000 क्वार्टर हैं। वर्तमान में बीएसएल (BSL) में करीब 10,000 कर्मचारियों और अधिकारी है। शेष क्वार्टरों में से कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों, राज्य सरकार के अधिकारियों, स्कूल और अन्य संगठनों को लीज या लाइसेंस पर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार हाल में बीएसएल प्रबंधन ने टाउनशिप में अपने क्वार्टर की स्तिथि जानने के लिए मैपिंग करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट सेल-बीएसएल प्रबंधन के उच्च अधिकारियो को सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि डोर-टू-डोर मैपिंग में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बताया जा रहा है कि बीएसएल (BSL) के 5,800 से अधिक क्वार्टर अवैध कब्जे में हैं। सबसे अधिक सेक्टर 8,9 और 11 में अवैध कब्ज़ा। पूरे ब्लॉक के ब्लॉक अवैध कब्ज़े में है। सूत्रों के अनुसार, इन अवैध कब्जों से कंपनी को प्रति माह 1.8 करोड़ से 2 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है, जिसमें बिजली और पानी की चोरी भी शामिल है। बीएसएल और ज़िला प्रसाशन इन अवैध आवासों को खाली कराने के लिए क्या रणनीति अपनायेगा ये तो आने वाला वक़्त बताएगा।

जयराम महतो ने दी अपनी सफाई
जयराम महतो ने सीसीएल क्वार्टर पर अवैध कब्जे के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करते हुए अपने कदम को जायज ठहराया। उन्होंने कहा, “मैं कुछ नया नहीं कर रहा हूं, यह प्रथा पहले से चल रही है। कई अन्य राजनीतिक नेताओं ने भी यही किया है। CCL के 5500 क्वार्टर से ज्यादा पर अवैध कब्ज़ा है। कब्ज़ा करने वाले पॉलिटिकल लीडर और अन्य प्रभावी लोग भी है। इस तरीके से CCL के क्वार्टर में घुसने के पीछे मेरा मकसद इस प्रथा को उजागर करना है।” जयराम महतो ने प्रशासन से सभी अवैध कब्जों को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा, “कानून सभी के लिए समान होना चाहिए। मेरे मामले में सीसीएल और प्रशासन अलग नजरिया अपना रहे हैं, जबकि दूसरों के लिए वे उदार हैं। ऐसा क्यों ?” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

अवैध कब्जे का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य
यह समस्या 1960 और 70 के दशक से जुड़ी है, जब पीएसयू (PSU) – CCL और BSL – ने बड़ी संख्या में क्वार्टर बनाए थे। उस समय, कर्मचारियों के लिए आवास की भारी कमी थी। लेकिन जैसे-जैसे कर्मचारियों की संख्या घटी, कई क्वार्टर खाली हो गए। इन खाली क्वार्टरों पर प्रभावशाली हस्तियों और संगठित समूहों ने कब्जा करना शुरू कर दिया। जो अब प्रबंधन के लिए समस्या बन गई है।

जयराम महतो की चुनौती और प्रशासन की जिम्मेदारी
जयराम महतो ने सीसीएल और प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि सभी अवैध कब्जेदारों के खिलाफ समान कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात कही। अब देखना यह है कि प्रशासन और पीएसयू इस गंभीर समस्या का समाधान कैसे निकालते हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#PSUQuarters, #IllegalOccupation ,#BokaroSteelPlant ,#JairamMahto, #CCLQuarters, #BermoSubdivision, #AmarBauri ,#BokaroNews #JharkhandNews, #EvictionDrive, #Bokaro 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!