Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने 29 अगस्त 2025 को स्वच्छ ऊर्जा और परिचालन दक्षता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इस दिन एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जो संयंत्र में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री बी. के. तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (SRU) श्री पी. के. रथ, अधिशासी निदेशक (IOCL) श्री मनोज कुमार शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (SRU-Operations) श्री आर. के. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (SRU-Projects) श्री राजन आनंद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने समझौते की महत्ता पर जोर दिया।

PNG आपूर्ति से परिचालन में सुधार
एमओयू के तहत रामगढ़ स्थित सेल-एसआरयू यूनिट (आईएफआईसीओ संयंत्र) में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। अब तक रिफ्रेक्ट्री ईंटों की फायरिंग के लिए फर्नेस ऑयल का उपयोग होता था। पीएनजी के उपयोग से ईंधन दक्षता बढ़ेगी, परिचालन सुरक्षित होगा और रिफ्रेक्ट्री ईंटों की गुणवत्ता में सुधार होगा।
पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण
फर्नेस ऑयल के भंडारण, परिवहन और हीटिंग से जुड़े जोखिम समाप्त होंगे। साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड, धूल कण और अन्य हानिकारक गैसों के उत्सर्जन में कमी आएगी। यह पहल सेल की पर्यावरण संरक्षण प्रतिबद्धता को मजबूत करने के साथ भारत सरकार की स्वच्छ ऊर्जा नीति को भी गति प्रदान करती है।
