Bokaro: वेदांता ESL आर्चरी एकेडमी के युवा तीरंदाज़ों ने इस महीने आयोजित दो बड़ी आर्चरी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी उपलब्धियां इस इलाके में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में एकेडमी के बढ़ते असर को दिखाती हैं। 14-17 नवंबर 2025 को जमशेदपुर के JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई 16वीं स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप में ESL एकेडमी के 12 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। उनमें से नौ तीरंदाज़ों ने कुल 21 शानदार मेडल जीते, जिनमें पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और तेरह ब्रॉन्ज़ शामिल हैं।
स्टेट-लेवल मेडल जीतने वालों में कुलदीप महतो ने चार गोल्ड और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल जीते, जबकि संदीप ने तीन ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। दूसरे मेडलिस्ट चितरंजन टुडू, मेघनाथ, निरोज और निर्मल थे, जिनमें से हर एक ने एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। महिला पार्टिसिपेंट्स में, डोली कुमारी ने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता, जबकि बानी मुंडा ने एक सिल्वर जीता। कृतिका कुमारी ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर अपनी गिनती में और इज़ाफ़ा किया।

एकेडमी का शानदार प्रदर्शन नेशनल लेवल पर भी जारी रहा। 22-30 नवंबर 2025 को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में हुई 42वीं NTPC सब-जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में, कुलदीप महतो ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 20m, टीम और मिक्स्ड टीम कैटेगरी में तीन गोल्ड मेडल जीते, जिससे एकेडमी के टॉप परफॉर्मर्स में से एक के तौर पर उनकी जगह पक्की हो गई।
ESL स्टील के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Dy CEO) ने कहा, “यह कामयाबी हमारे युवा एथलीटों के जुनून और अनुशासन को दिखाती है। ESL मजबूत स्पोर्ट्स ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर देकर लोकल टैलेंट को आगे बढ़ाता रहेगा, ताकि वे नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर शानदार प्रदर्शन कर सकें।”

