Bokaro: ज़िले के एनएच-23 पर शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 58 वर्षीय रामचंद्र महतो की मौत हो गई, जबकि दूसरा शिवलाल मांझी (52) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया मोड़ के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान पेटरवार प्रखंड के टाखा गांव निवासी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों का मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
शिवलाल मांझी (52) का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-23 को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही जाम हटाया गया।
बताया जा रहा है बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
सप्ताह भर में दूसरी मौत से भड़के ग्रामीण
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी जगह पर एक सप्ताह पहले भी एक साइकिल सवार की ट्रक से टकराकर मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों से लोग दहशत में हैं और प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

