Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में अब ठेका मजदूरों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली की शुरुआत हो गई। सोमवार को बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) में गैर-संकार्य क्षेत्र के ठेका मजदूरों के लिए बायोमेट्रिक आरएफ आईडी कार्ड सुविधा का शुभारम्भ किया गया।
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक, हरि मोहन झा तथा बीजीएच के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. बी.बी. करुणामय ने इसकी शुरआत की।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद के मार्गदर्शन में की जा रही इस पहल के प्रथम चरण में बोकारो जनरल हॉस्पिटल के ठेका श्रमिकों के बीच इस कार्ड का वितरण किया जाएगा एवं तत्पश्चात अन्य विभागों के ठेका श्रमिकों को भी इस कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी।
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में ठेका मजदूरों की सुविधाओं को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से की गई यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। इस अहम् पहल के द्वारा, बायोमेट्रिक आरएफ आईडी कार्ड के माध्यम से ठेका मजदूरों की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी तथा ठेका मजदूरों को देय सुविधाओं को सुनिश्चित करने में भी इससे मदद मिलेगी।
यह प्रयास ठेका व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।