Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bird Flu: बोकारो में दो दर्ज़न से अधिक मुर्गा फार्म में हुई सैंपलिंग, अब यहां मिली मरी हुई मुर्गियां


Bokaro: सरकारी मुर्गा फार्म के आलावा अब जरीडीह प्रखंड के पथुरिया के कुछ मुर्गा फार्मो में करीब 78 मुर्गियां मृत पाई गई है। बता दें बोकारो इन दिनों बर्ड फ्लू (Bird Flu) के चपेट में है। झारखण्ड में सिर्फ बोकारो में ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। तीन-सदस्यीय केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को सेक्टर 12 के लोहांचल स्थित सरकारी मुर्गी फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में, जहां बर्ड फ्लू से करीब 800 मुर्गियां मरी थी, सर्विलेंस किया।

पोल्ट्री फार्मो की मैपिंग शुरू –
बता दें बर्ड फ्लू का मामला उजागर होने के बाद पशुपालन विभाग पुरे जिलें में संचालित मुर्गा फार्मो की मैपिंग करना शुरू कर दिया है। अभी तक चास, पेटरवार और नावाडीह में छोटे-बड़े कुल 226 मुर्गा फार्म रिकॉर्ड में लाये गए है। अन्य प्रखंडों से रिपोर्ट आना बाकी है। जिला पशुपालन अधिकारी मनोज कुमार मणि के नेतृत्व में टीम सैंपलिंग कर रही है। मुर्गी फार्म संचालकों को सतर्कता बरतने की सख्त हिदायत दी गई है।

की जा रही सैंपलिंग-
विभाग ने विशेष चौकसी बरतते हुए गुरुवार तक चास, जरीडीह और कसमार के कारण दो दर्ज़न मुर्गा फार्मो से कुल 60 सैंपल इकठ्ठा कर कोलकत्ता जाँच के लिए भेज दिया है। जहा से रिपोर्ट चार-पांच दिनों में आ जाएगी। गठित मेडिकल टीम द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में बड़े-बड़े पोलट्री फार्म के मुर्गों-बत्तखों की सैंपलिंग की जा रही है।

जरीडीह में भी मुर्गियों की मौत-
बताया जा रहा है कि जरीडीह प्रखंड अंतर्गत गायछंदा पंचायत के पथरिया में स्थित मुर्गी फार्म में मुर्गी मरने की खबर है। पशुपालन विभाग को जब इसकी जानकारी हुई तो विभाग के लोग फार्म पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए मरी हुई मुर्गियों का सैंपल कलेक्ट किया। जेएसपीएल के माध्यम से रेखा चटर्जी नामक महिला को 40 मुर्गियां पालने के लिए मिली थी। ये सभी मुर्गियां मर गईं।

एक-एक मुर्गी का वजन करीब दो-दो किलो था। इसी तरह नशीजन, असराफुल, भारती देवी के पोल्ट्री फार्म की कुछ मुर्गियां मर गईं हैं। कुल 80 मुर्गी मरने की खबर है। रेखा देवी ने बताया कि रात में दाना पानी देने के बाद घर वापस आ गए। जब दूसरे दिन फार्म पहुंची तो सारी मुर्गियां मृत मिलीं। मुर्गियां रंगीन सोना प्रजाति की थीं।

रखें परहेज तो अच्छा है –
जिला प्रसाशन ने लोगो से मुर्गा-बतख खाने से परहेज करने की अपील कि है। साथ ही एक किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र इंफैक्टेड जोन एवं दस किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र सर्विलांस जोन घोषित,इन क्षेत्रों में मुर्गा/बत्तख आदि के बिक्री पर रोक लगा दी है। वैसे लक्ष्मी मार्किट और सेक्टर 5 हटिया के पास चिकन की बिक्री की जा रही है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!