Bokaro: जैन मिलन केंद्र में भगवान महावीर के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ पूरे समाज ने मनाया। आज के कार्यक्रम में विशेष रुप से आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य मुनि रमेश कुमार जी एवं मुनि रत्न कुमार जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ। जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भजन गीत एवं नृत्य की अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। उनके कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। जैन मिलन के अध्यक्ष बजरंग लाल जी चोरडिया ने अपने स्वागत भाषण में मुनिवरों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सभी आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महावीर के वचनों की आज भी उतनी ही आवश्यकता और प्रासंगिकता है जितनी आज से 2600 वर्ष पहले थी।
जैन मिलन के सचिव श्यामसुंदर जैन ने इस अवसर पर मुनि द्वय को वंदन किया। उनके प्रति आभार व्यक्त किया कि आज के इस अवसर पर पूरे जैन समाज को उनका मंगल सानिध्य और मंगल उद्बोधन प्राप्त हो रहा है।
अपने प्रवचन में मुनि रत्न कुमार जी ने उपस्थित जनता से महावीर के सिद्धांतों को जानने के साथ-साथ उसे मानने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा महावीर और महावीर के सिद्धांतों को हम सब जानते हैं लेकिन कितना मानते हैं यह विचारणीय विषय है। आज के युग में महावीर के विचारों को जानने के साथ-साथ उनके बताए पथ पर चलना बहुत महत्वपूर्ण है।
मुनि श्री रमेश कुमार जी ने अपनी मंगल उद्बोधन में उपस्थित विशाल जनसभा को महावीर स्वामी के सिद्धांतों के बारे में बताया उन्होंने फरमाया की महावीर वाणी के सर को अगर समझा जाए तो वह 3 शब्दों में है। अहिंसा अनेकांत तथा अपरिग्रह। जिस व्यक्ति ने महावीर के इन सिद्धांतों पर सही चिंतन करके उसका अनुकरण कर लिया। वही वास्तव में उनका सच्चा अनुयाई होने का हकदार है।
उन्होंने बताया कि आज के युग में अहिंसा का महत्व सबसे अधिक है। किसी भी समस्या का समाधान हिंसा से नहीं है। बल्कि बैठकर आपस में विचार विमर्श करने में ही है। अहिंसा का मार्ग सर्वश्रेष्ठ मार्ग है। अनेकांत का सिद्धांत कहता है कि हमे हर किसी के विचार को महत्व देना समझना और फिर उचित निर्णय करना चाहिए। अपरिग्रह हमे अनावश्यक संग्रह की वृत्ति से बचाता है।
पर्यारण रक्षा के लिए ये आज अधिक प्रासंगिक है।
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
जैन मिलन तथा तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया। इसमें जैन समाज के अनेक पुरुषो तथा महिलाओं ने रक्तदान करके भगवान महावीर को अपनी श्रद्धांजलि पेश की। आज के कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य व्यकितयों तथा अतिथियों अन्य भी उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में 74 बार रक्तदान करने वाले आनंद कोठारी का जैन मिलन ने विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र और श्रीफल देकर सम्मान/ स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष के पद पर सुशोभित होने वाले श्यामसुंदर जैन जी का भी सम्मान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन किरण भाई बाटविया ने किया कार्यक्रम का संचालन सुशील बैद ने सुचारू रूप से सफलतापूर्वक संपन्न किया।
जैन मिलन केंद्र बोकारो एवम तेरापंथ युवक परिषद चास बोकारो के संयुक्त तत्वाधान में २६२२ भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन जैन मिलन सेक्टर २ में किया गया।
शिविर में महिलाओं ने भी आगे बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। शिविर में कुल ३० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर लगाया जाता रहा है। रक्तदान करने वालो में हिमांशु बांठिया, रश्मि जैन, निताशु जैन, स्वेता जैन, बिनीता जैन,केविन भटाविया, माणिक छलानी, आलोक जैन, पूनम बांठिया आदि लोगो ने रक्तदान किया।
शिविर को सफल बनाने में जैन मिलन के अध्यक्ष बजरंग जी जैन, सचिव श्याम सुंदर जैन, सुभाष चोराडिया, सुरेश बोथरा एवम तेयूप अध्यक्ष सिद्धार्थ जैन, विनय बेद, अंकित चोपड़ा, अंकित जैन आदि लोगो ने अपनी अहम भूमिका निभाई ।।