Bokaro: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी बिरंची नारायण ने शुक्रवार को 36-बोकारो विधानसभा (Bokaro Assembly) क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। यह नामांकन चास की अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढाडा के समक्ष किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी उपस्थित थे, जिससे कार्यक्रम में जोश का माहौल बना रहा। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बारिश के बावजूद, बिरंची नारायण भारी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैंड-बाजे के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे, जहां उत्साह और उमंग का दृश्य देखने को मिला। उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। दो बार से बोकारो के विधायक रहे नारायण ने इस बार जीतकर हैटट्रिक बनाने का दावा किया है।
नारायण ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए विशेष योजनाओं का आश्वासन दिया, जिनसे क्षेत्र की सूरत बदलने की बात कही। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता देकर बोकारो को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना उनके दिल में है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x