Hindi News Politics

BJP सांसद ढुलू महतो: ‘जनता के हक़-अधिकार के लिए लड़ूंगा, चाहे जेल ही क्यों न जाना पड़े’


Bokaro: मंगलवार को मतगणना का परिणाम आने के बाद बुधवार को बोकारो स्थित विधायक के आवसीय कार्यालय में खुशी का माहौल देखने मिला. ढोल नगाड़ों आतिशबाजी के साथ सभी ने जीत का जश्न मनाया. बोकारो विधानसभा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपना उत्साह जाहिर किया. धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने नवनिर्वाचित सांसद दुलु महतो को गुलदस्ता अंग वस्त्र मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। जय श्री राम के उद्घोष के साथ कार्यकर्ताओं ने सांसद ढुलू महतो का स्वागत व अभिनदंन किया गया।

धनबाद लोकसभा की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं मे उत्साह देखा गया। बिहार झारखंड में सबसे अधिक मतों से जितने वाले सांसद के रूप मे रिकॉर्ड दर्ज कराई।

नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है जिसमे बोकारो विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत से मिली हैं। जिस विश्वास के साथ बोकारो की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है उसपर खड़ा उतरूंगा। गांव हो या शहर हर समस्याओं का निदान करने का प्रयास करूँगा। मुझे खुशी हुई केंद्र में सरकार बनाने के लिये धनबाद लोकसभा की जनता ने मुझे दिल्ली भेजा।

विपक्ष की मंशा को जनता ने दरकिनार कर दिया। उन्होंने चुनाव के दौरान काफी आरोप लगाया। गरीब मजदूर का बेटा हूँ उसके लिए लडूंगा। उसमे मुझे क्यो न जेल जाना पड़े। ढुलू महतो ने कहा बोकारो की जो भी समस्या है- बोकारो शहर, चास नगर निगम, ग्रामीणों, झुगी झोपड़ियों की उसे संसद तक उठाने का काम करेंगे। बोकारो विधायक बिरंची नारायण और वह दोनो जनता की हर समस्याओं का निदान करेंगे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!