Bokaro: भाजपा ने झारखंड के बोकारो में अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकालने की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ज़िला अध्यक्ष जयदेव राय के नेतृत्व में हुआ, जिसमें पूर्व विधायक बिरंची नारायण सहित कई नेता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “बांग्लादेशियों भारत छोड़ो” जैसे नारे लगाए और ज्ञापन सौंपा। यह विरोध जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद किया गया। भाजपा ने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी फर्जी दस्तावेजों के सहारे बोकारो में बस गए हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘बांग्लादेशियों को भगाओ’ जैसे नारों के साथ पैदल मार्च
धरने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयदेव राय के नेतृत्व में सरदार पटेल की प्रतिमा से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘बांग्लादेशी भगाओ’ जैसे नारे लगाए गए। जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में एक प्रतिनिधिमंडल ने विरोध पत्र जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंपा।
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद केंद्र की सख्ती, भाजपा की राज्य सरकार से मांग
भाजपा नेताओं ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। केंद्र सरकार ने इस घटना के बाद पाकिस्तानियों को देश से निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3(1) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निलंबन का आदेश जारी किया है। भाजपा ने झारखंड सरकार से मांग की है कि राज्य में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों की तत्काल पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
बोकारो में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला, पूर्व विधायक ने की जांच की मांग
पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने दावा किया कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र में बीएसएल के पीछे बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर निवास शुरू कर दिया है। बीएसएल के अधिकारियों ने बताया कि कुछ महीने पहले यहां कोई घर नहीं था, पर अब वहां कई अवैध निर्माण हो चुके हैं। बिरंची नारायण ने जिला प्रशासन से मांग की कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें राज्य से बाहर निकाला जाए।