Bokaro: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। 70 में से भाजपा ने 48 सीटें जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटें मिलीं। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला।
इस जीत पर बोकारो चास के कार्यकर्ताओं ने अमर स्वर्णकार के नेतृत्व में जश्न मनाया। स्वर्णकार ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी, उसी प्रकार झारखंड में भी भाजपा की वापसी होगी।
भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की लोकलुभावन राजनीति को नकार दिया और गुड गवर्नेंस को चुना। नेताओ ने कहा कि केजरीवाल की राजनीति झूठ और विश्वासघात पर आधारित थी, लेकिन जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया।
#DelhiElectionResults #BJPVictory #AAPDefeat #GoodGovernance #DelhiMandate