Hindi News Politics

नगाड़ा पीटते आए भाजपाई लटक गए DC ऑफिस के गेट पर, कहा सभी धर्मों को दें विधानसभा मे कमरा


Bokaro: झारखंड प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार तीसरे दिन बोकारो जिला भाजपा के सभी मंच मोर्चा द्वारा झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के तुष्टिकरण नीति के खिलाफ चास स्थित पटेल चौक से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

भाजपा नेताओ ने कहा कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया निर्णय निदनीय हैं। किसी धर्म विशेष के लिये कमरा आवंटन कही न कही अन्य धर्मों पर अन्याय है। विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर होता हैं। यहां सभी धर्म के लोग आते हैं। हर बार हेमंत सरकार ने हिन्दू धर्म के प्रति रवैया से लोगो को आहत हुई है। वर्तमान सरकार द्वारा सिर्फ लूट हत्या,बलात्कार के सिवा कुछ नही।जिस समुदाय से मुख्यमंत्री आते वह समुदाय भी काफी निराश हैं।

बोकारो जिला भाजपा विधानसभा अध्यक्ष व हेमंत सरकार से माँग करती है यह निर्णय को अविलंब बदले नही तो सभी धर्मों के लिए कमरा आवंटित करें। जब तक विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय पर बदलाव नही होती तबतक बोकारो जिला भाजपा सड़क पर उतर कर विरोध करेगी। हमेंत सरकार जिस वादे के साथ के सरकार मे आई वह वादा भूल कर अंगरल कार्य कर रही। जनहित कार्य से दूर सरकार ट्रांसफर, अवैध खनन, लूट हत्या बलात्कार की घटनाओं से अखबारों मैं सुर्खियाँ बटोर रही।

जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि 8 अगस्त को विधानसभा घेराव के लिए बोकारो जिला से लगभग तीन हजार कार्यकर्ता राँची जायेंगे। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आरती राणा, दिलीप श्रीवास्तव, कमलेश राय,जयदेव राय, संजय त्यागी,सुभाष महतो,जयनारायण मरांडी, गौर रजवार आदी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!