Bokaro: झारखंड सरकार द्वारा चास-चंदनकियारी को सूखाग्रस्त घोषित नही किये जाने के विरोध में हज़ारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ ने चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी के नेतृत्व में किये गए आंदोलन को अपार जन समर्थन मिला। आंदोलनकारी “ठगबंधन झारखंड सरकार मुर्दाबाद”, “हेमंत हटाओ झारखण्ड बचाओ” नारा लगाते हुए चंदनक्यारी प्रखडं पहुंचे।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड के हर वर्ग धोखा देने का काम किया है। 34 महीने की इस सरकार ने राज्य को पीछे धकेलने का काम किया है। इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ लोगो में आक्रोश है। “झारखंड सरकार”, चास-चंदनकियारी अपना हक लेकर रहेगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में राज्य के 22 ज़िलों के 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया। इन सूखाग्रस्त प्रखंडों में प्रति किसान प्रविवार को तत्काल सूखा राहत के लिए 3500 रूपये की राशि दी जाएगी। इन सूखाग्रस्त प्रखंडों में बोकारो के चास और चंदनक्यारी प्रखंड शामिल नहीं है। जिसके विरोध में अमर बाउरी के नेतृत्व में आंदोलन हुआ।