Bokaro: झारखंड भाजपा युवा मोर्चा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर हेमंत सोरेन सरकार का पुतला जलाया। यह प्रदर्शन शुक्रवार को मोराबादी मैदान में हेमंत सरकार के खिलाफ किए गए जनाक्रोश प्रदर्शन के दौरान झारखंड पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में किया गया। इस प्रदर्शन की अगुवाई बोकारो जिला अध्यक्ष ने की, जिन्होंने सरकार की वादा खिलाफी की कड़ी निंदा की।
सरकार की अधूरी वादे
भाजपा नेताओ ने सोरेन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनावों के दौरान युवाओं, महिलाओं, किसानों और अनुबंधित कर्मियों से किए गए वादे पूरे नहीं किए। वर्तमान कार्यकाल के केवल तीन महीने बचे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को अपने अधिकारों की मांग करते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस का सामना करना पड़ा।
युवाओं की मार्च पर रोक
भाजपा ने यह भी निंदा की कि सरकार ने युवाओं के मोराबादी मैदान की ओर मार्च को रोकने के लिए कई बाधाएं डालीं। कई युवाओं को वाहन जांच के नाम पर बीच रास्ते में रोका गया, जिससे वे विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सके।
प्रमुख उपस्थित लोग
इस प्रदर्शन में कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें संजय त्यागी, रोहित लाल सिंह, मंटू राय, परिंदा सिंह, अनिल सिंह, मनोज सिंह, अमर स्वर्णकार, हरि गोप, अविनाश सिंह, भानुप्रताप सिंह, ब्रज दुबे, पवन ठाकुर, रघुनाथ टुडू, राजू गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, और सुजीत चक्रवर्ती शामिल थे।
#झारखंडप्रदर्शन #हेमंतसोरेन #बीजेपीप्रदर्शन #पुलिसकीबर्बरता #युवाप्रदर्शन #बोकारोन्यूज #राजनीतिकप्रदर्शन #सरकारकेवादे #bokaro