Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में चार फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल उत्पादन का एक नया कीर्तिमान बनाया है.
टीम ब्लास्ट फर्नेस ने इस वित्त वर्ष में 14 मार्च तक चार फर्नेस के परिचालन से 42,758,43 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया है. जबकि पिछले वित्त वर्ष में चार फर्नेस के परिचालन से 4264800 टन हॉट मेटल का उत्पादन हुआ था. अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी तथा मुख्य महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) एम पी सिंह के नेतृत्व में ब्लास्ट फर्नेस की टीम ने उत्कृष्टता के इस नए बेंचमार्क को स्थापित किया है.
बोकारो स्टील प्रबंधन (BSL) ने टीम ब्लास्ट फर्नेस तथा इस उपलब्धि को हासिल करने में सहयोगी सभी विभागों को बधाई दी है. इधर बोकारो स्टील अफसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ए के सिंह ने भी ब्लास्ट फर्नेस के उत्कृष्ट परफॉरमेंस के लिए अधिकारियो और कर्मियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ब्लास्ट फर्नेस का परफॉरमेंस बीएसएल के लिए गर्व की बात है.