Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन से कुछ दूर एरिया रेलवे मैनेजर (ARM) ऑफिस बिल्डिंग के पास स्तिथ रनिंग रूम में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में तीन महिला सहित चार ठेका कर्मी बाल-बाल बच गए। ब्लास्ट इतना जोर का था कि रूम के एक तरफ की पूरी दिवार उड़ गई। वह रखा हुआ सारा सामान तितर बितर हो गया है। उसकी आवाज़ करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है।
सबसे पहले पहुंचे आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच उस रूम में पड़े दूसरे सिलिंडर को बाहर निकला। बताया जा रहा है कि वह भी सिलिंडर काफी गर्म हो गया था। अगर जल्दी उसे बहार नहीं किया जाता तो वह भी ब्लास्ट हो सकता था। फायर ब्रिगेड ने भी पहुंचकर स्तिथि को संभाला। रेलवे द्वारा मामले कि जाँच कि जा रही है। RPF बोकारो के थाना प्रभारी राजकुमार साव ने बताया कि घटना 10 बजे के करीब की है।
घटना के वक़्त उस शाकाहारी किचन के कमरे में सरिता देवी, ज्योति कुमारी, संगीता देवी और हराधन डोम रेलकर्मियों के लिए खाना बना रहे थे। इसी बीच सिलिंडर में आग लग गई। हराधन ने आग से बचने के लिए सिलिंडर को बाहर कर दिया। और वह सभी वहां से दूर भाग गए। इसी बीच सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। हराधन आग लगे सिलिंडर को बाहर करते वक़्त थोड़ा जल गए।