Report by S P Ranjan
Bokaro: संत जेवियर स्कूल बोकारो के स्थापना दिवस पर बोकारो जेनरल अस्पताल के ब्लड बैंक के तत्वाधान मे संत जेवियर स्कूल बोकारो के प्रांगण में, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उदघाटन संत जेवियर स्कूल के फादर अरूण मिंज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसमें संत जेवियर स्कूल के शिक्षक, छात्रों के अभिभावक तथा स्कूल के पूर्व छात्रों ने कुल 35 यूनिट रक्त रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर का उद्देश्य थैलेसिमीया के मरीजों को रक्त मुहैया कराना तथा रक्त के कमी से लोगों की जान न जाए इसलिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना था. बताया गया कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है तथा 18 साल से 60 साल का कोई भी स्वस्थ पुरुष स्वेच्छा से एक वर्ष में चार बार तथा एक स्वस्थ महिला एक वर्ष में तीन बार रक्तदान कर सकती है. रक्तदान करने से शरीर के किसी अंग में कमजोरी नहीं आती है.
बोकारो जेनरल अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉ सुरेन्द्र कुमार एवं डॉ. रो. गौरव विशाल, झारखण्ड सरकार की काउन्सलर कविता कुमार तथा बोकारो जेनरल अस्पताल के ब्लड बैंक के रजीता एक्का, रेशमा , मनीष पैट्रिक, महेन्द्र प्रसाद, सौरव, विभूतीका एंव कौशल इत्यादि उपस्थित थे.