Bokaro: बोकारो के हेल्थ डिपार्टमेंट ने टोबैको-फ्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग दी। अधिकारियों ने स्कूलों को निर्देश दिया कि वे स्टूडेंट्स को टोबैको की लत से बचाने के लिए TOFEI की बदली हुई गाइडलाइंस के हिसाब से, एंट्रेंस पर “टोबैको-फ्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन” लिखें। प्रोग्राम में ज़िले के खास अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बोकारो में सिविल सर्जन ऑफिस के ऑडिटोरियम में सिविल सर्जन और डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर की जॉइंट सुपरविज़न में एक दिन का ट्रेनिंग सेशन हुआ। इस प्रोग्राम में पूरे जिले के सभी BEEOs, BPOs और BRPs शामिल हुए। सेशन की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर मो. असलम ने बोकारो में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की मौजूदा स्थिति के बारे में बताते हुए की।
उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर द्वारा जारी टोबैको-फ्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स (TOFEI) के लिए रिवाइज्ड गाइडलाइंस के बारे में भी बताया, जिसका मकसद टीनएजर्स को तम्बाकू की लत से बचाना और यह पक्का करना है कि स्कूल पूरी तरह से तम्बाकू-फ्री रहें। डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर ने घोषणा की कि बोकारो जिले के हर स्कूल को इस फाइनेंशियल ईयर में तम्बाकू-फ्री घोषित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी स्कूल प्रिंसिपल्स को अपने कैंपस के मेन एंट्रेंस के पास “टोबैको-फ्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन” को खास तौर पर मार्क करने का निर्देश दें। सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट छोटेलाल दास, मोहम्मद असलम और सभी ब्लॉक के अधिकारी प्रोग्राम में शामिल हुए।

