Bokaro: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण एवं उसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन बोकारो प्रयासरत है। हर संभव ऐतिहातन कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों को तत्काल बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने एवं अन्य सुविधाएं आसानी से पहुंचाने को लेकर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम संचालित किया गया है, जिसमें पदाधिकारी–कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन किसी भी समय किसी भी सहायता के लिए निम्न दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
■ कोविड कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं डॉक्टरों का नाम – पदनाम एवं मोबाइल नंबर निम्नवत हैं :–

★ नुपूर कुमारी, प्रेक्ष्यमान उप समाहर्ता – 8340110324
★ सुषमा सोरेन, प्रेक्ष्यमान उप समाहर्ता – 9801492010
★ अन्वेषा ओना, प्रेक्ष्यमान उप समाहर्ता – 9798511031
★ डॉ. अरविंद कुमार, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी – 7717780176
★ डॉ. श्रेया, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी – 9471302701
★ डॉ. यास्मिन कुमारी, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी – 8709090867
■ होम आइसोलेशन के लिए स्वरक्षा पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन-
बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए पोर्टल swaraksha.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इससे होम आइसोलेशन में रहने पर मरीजों से प्रतिदिन कॉल कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग का कोई पदाधिकारी या कर्मी कम से कम दो बार मरीज के घर विजिट करेंगे।

अति सुन्दर एंव सराहनिये कदम।
बहुत बहुत धन्यवाद।
Nice care system in this crucial time of hours . Life is precious for all.