Bokaro: शहर के सिटी सेंटर स्थित आनंदा होटल के कमरे में एक 25 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार के अनुसार मृतिका का नाम श्वेता है जो सैक्टर-9 इलाके की रहने वाली है। पुलिस के प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है की मृतिका ने सुबह 7 बजे आकर आनंद होटल में कमरा बुक कराया था। जिसके 2 घन्टे बाद होटल के सफाई कर्मी ने उसे दुपट्टे से झूलते हुए देखा।

मृतिका ने अपने दुपट्टे से पंखे से झूल कर आत्महत्या की है। इसके बाद होटल वालों ने पुलिस को सूचना दी। सेक्टर 4 थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने अनुसंधान के क्रम में यह पाया की मृतिका ने होटल के रजिस्टर मैं एंट्री करते हुए शाम 5:00 बजे कमरे को छोड़ देने की बात लिखी है।
पुलिस को कमरे में से कॉपी में लिखे हुए दो पन्ने मिले हैं। जो सूसाइड नोट की तरह दिख रहे है। पहले पन्ने में तो मृतिका ने अपने मां-पिता और भाई बहनों से आत्महत्या करने के लिए माफी मांगी है। पर दूसरे पन्ने का अनुसंधान पुलिस गहराई से कर रही है। इस पन्ने में मृतिका ने किसी शख्स का नाम लिखा है। उसने लिखा है कि किस तरह उस शख्स ने उसे फ्रस्ट्रेट करके रखा था। उसे बदनाम किया। मृतिका ने उस लेटर में उस शख्स को इंगित करके लिखा है की वह उसके चलते मर रही है। और उस शख्स को नसीहत भी दी है, की इस घटना से सीख ले और कभी किसी लड़की को बदनाम ना करें।
