Bokaro : कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) ने आगे बढ़कर अपना एक स्कूल कोवीड केयर सेंटर के लिए जिला प्रसाशन को दिया है। अब सेक्टर -6 A स्तिथ बीएसएल के विद्यालय भवन को कोविड केयर सेंटर के विकल्प के तौर पर तैयार किया जा रहा है। उसका रंग रोंगन, इलेक्ट्रिकल और सिविल का काम डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश के दिशा निर्देश में युद्ध स्तर पर जारी है।
बीएसएल के सूत्रों के अनुसार, जिस तरह दिन-रात मजदुर स्कूल में काम कर रहे है, उससे यह कहा जा सकता है कि आने वाले सोमवार तक काम पूरा हो जायेगा। बता दे कि कुछ दिन पूर्व उपायुक्त बोकारो, राजेश सिंह ने बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश से एक स्कूल कि मांग कोवीड केयर सेंटर खोलने के लिए कि थी। उसके बाद अप्रैल 9 को डायरेक्टर इंचार्ज ने बिना देर किये स्कूल चिन्हित कर उसमे काम लगवा दिया। उस स्कूल को जिला प्रसाशन के अधिकारियों ने भी देखकर मंजूरी दे दी थी। डायरेक्टर इंचार्ज के आदेश से टीए के अधिकारियों ने ठेकदारों से जल्द से जल्द काम खत्म करने को कहा था। आज एक हफ्ता पूरा होते तक 95 परसेंट से ऊपर काम पूरा हो चूका है।

बताया जा रहा है कि इस बीएसएल के स्कूल में 100 से अधिक बेड वाला कोवीड केयर सेंटर खुलेगा जिसमे ऑक्सीजन बेड भी होगा। जरूरत मंद कोरोना के मरीजों को इसमें तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया जायेगा। इस कोवीड केयर सेंटर का कमान सदर अस्पताल और जिला स्वास्थ विभाग के डॉक्टर्स और नर्सेज संभालेंगे। बता दे कि सदर अस्पताल में करीब 30 डॉक्टर्स और स्पेसलिस्ट है। अभी सदर अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज नहीं होता है। एसीमटोमैटिक कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को सदर अस्पताल के बगल में स्तिथ एएनएम कोवीड केयर सेंटर में रखा जा रहा है।
हलाकि अभी बीएसएल और प्रसाशन के बीच एक मीटिंग और होनी है जिसमे बेड के संख्या और अन्य व्यवस्थाओ के बारे में चर्चा होकर फाइनल कर दिया जायेगा। सेक्टर 6 स्कूल में कोवीड केयर सेंटर खुलने के बाद बोकारो निवासियों को कुछ राहत मिलने कि उम्मीद है।
