Gomia : जिले के गोमिया ब्लॉक अंतर्गत लुग्गु पहाड़ के तराई स्तिथि टूटीझरना जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें दो जवान घायल हो गए है। दो जवानो में से एक को पेट में गोली लगी है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया गया। उनकी हालत गंभीर है। दूसरे जवान को गोली छाती छूते हुए निकल गयी। वह ठीक है।
बताया जा रहा है की सीआरपीएफ के संयुक्त दल 22 , 26 और 154वीं बटालियन और पुलिस का लुग्गु पहाड़ी इलाके में सघन एंटी-नक्सल ऑपरेशन चल रहा था। इसी बीच टूटीझरना के पास नक्सलियों से आमना सामना हो गया। बचने के लिए नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानो पर फायरिंग प्रारंभ कर दी। जिसमे एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने जब जवाबी फायरिंग की तो नक्सली अँधेरे का फ़ायदा उठाते हुए जंगल में भाग निकले। सीआरपीएफ के जवान अभी भी उनका पीछा कर रहे है। पुरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गयी है। सीआरपीएफ के आला अधिकारी स्पॉट पर पहुंच गए है। जंगल में चारो और से माओवादियों को घेरने की कोशिश जारी है।


पुलिस अधीक्षक बोकारो, चन्दन कुमार झा ने बताया की बीते रात चलाये जा रहे एंटी-नक्सल सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच टूटीझरना में मुठभेड़ हुई है। जिसमे एक सीआरपीएफ के जवान घायल है और उन्हें बेहतर इलाज के लिया मेडिका ले जाया गया है।
