Bokaro: बोकारो में एक ब्रांडेड निजी पैथ लैब द्वारा दिए गए RT-PCR कोरोना रिपोर्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। वह भी इसलिए क्युकी इस बिग ब्रांड निजी लैब ने जिले के चंदनक्यारी विधायक और पूर्व मंत्री अमर बाउरी को ही कोरोना पॉजिटिव होने की झूठी रिपोर्ट थमा दी। टेंशन में आये विधायक ने जब क्रॉस-चेक करने के लिए रांची के लैब से दोबारा कोरोना टेस्ट कराया तो उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया। उनमे कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं था।
विधायक इस घटना से बहुत आहत है। उन्होंने जिला स्वास्थ विभाग से उक्त निजी लैब के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सिविल सर्जन जितेंद्र सिंह ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक जाँच समिति गठित कर दी है। यह जाँच समिति सेक्टर -4, सिटी सेंटर स्तिथ उस नामी ब्रांडेड लैब के खिलाफ इन्क्वायरी कर जल्द विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा है की अगर लैब दोषी पाया गया तो उस पर क़ानूनी कार्रवाई होगी।


बता दें विधायक के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर से प्रसाशनिक अधिकारियो में भी खलबली मच गई थी। क्युकी विधायक ने अपनी कोरोना जाँच 7 अगस्त को जिला स्तरीय दिशा की बैठक में भाग लेने के बाद करवाया था। उस बैठक में सांसद, धनबाद और गिरिडीह के अलावा अन्य विधायक और जिले के हर विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के एक दिन बाद अगस्त 8 को जिला स्वास्थ विभाग को विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली। इस सुचना से पुरे प्रशाशनिक महकमा सकते में आ गया। विधायक के पॉजिटिव आने की सुचना से घबराये जिले के कई आला अधिकारीयो और स्टाफ ने तुरंत अपने और अपने परिवार वालो का कोरोना टेस्ट कराया। जो बाद में सभी नेगेटिव आया।
विधायक ने कहा कि उनका दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मिलने का अपॉइंटमेंट फिक्स था। मिलने जाने के लिए हवाई यात्रा को देखते हुए उन्होंने 7 अगस्त को RT-PCR टेस्ट करवाया। पैथ लैब ने 8 अगस्त को दिए अपने रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव बता दिया। इसके बाद उनको अपनी दिल्ली यात्रा कैंसिल करनी पड़ी। प्राप्त टेस्ट रिपोर्ट पर विधायक को शक इसलिए हुआ क्युकी उन्हें कोई भी कोरोना का लक्षण नहीं था। वह पिछले अप्रैल में कोरोना से जंग लड़कर जीत चुके है और वैक्सीन के दोनों डोज़ भी ले चुके है।
अपने शक को ख़त्म करने के लिए उन्होंने रांची में 10 अगस्त को फिर से कोरोना टेस्ट करवाया जिसमे उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया। उन्होंने अपनी आप बीती जब हटिया विधायक नविन जायसवाल से साझा कि तो उन्होंने भी उसी लैब के दूसरे ब्रांच द्वारा कोरोना के गलत रिपोर्ट देने कि बात बताई। जिसके बारे में उन्होंने स्वास्थ मंत्री से शिकायत भी की है। विधायक ने कहा कि पैथ लैब के झूठे रिपोर्ट के चलते उनके समय का नुक्सान तो हुआ ही साथ ही काफी चिंता और परेशानी हुई।
उक्त निजी पैथ लैब के पदाधिकारी से ब्यान लेने कि कोशिश जारी है जैसे ही मिलेगा इस रिपोर्ट के साथ लगा दिया जायेगा।
