Bokaro : पिछले 48 घंटों में, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस बल ने मास्क चेकिंग ड्राइव चला लगभग 120 से अधिक लोगो पर एफआईआर दर्ज कीं और 80,000 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। बोकारो और चास क्षेत्रों में मास्क चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर से बाहर मास्क, गमछा, रूमाल, दुपट्टा, स्कार्फ न पहनने वालो के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त राजेश सिंह के निदेशानुसार चास अनुमंडल क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस द्वारा सघन मास्क चेकिंग की जा रही है। इस अभियान की मॉनिटरिंग खुद अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ), चास, शशि प्रकाश सिंह कर रहे है। सख्ती इतनी है कि बचने के लिए लोगो द्वारा करवाए जा रही कोई भी पैरवी काम नहीं आ रही है। पकड़ते के साथ बिना वक़्त गवाए चालान। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस द्वारा यह कार्यवाही प्रतिदिन की जायेगी। पुलिस की इस कार्यवाही से कोरोना को मजाक समझकर बिना मास्क के घूमने वालो में हड़कम्प मच गया है।

■ लोगो को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक करने के लिये प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया-
लोगो को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक करने के लिये प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगो को जागरूक किया तथा नही मानने वाले को चलान काटा तथा कुछ लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों द्वारा चास नगर निगम सहित बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न चौक चौराहों, बाजारों, हॉटो एवं शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।
सेक्टर-चार पुलिस स्टेशन के तहत बोकारो टाउनशिप के सिटी सेंटर में पिछले 48 घंटो में बिना मास्क पहने 37 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ किया गया और 27 वाहन जब्त किए गए। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट मनीषा वत्स के साथ पुलिस ने शनिवार को मास्क चेकिंग अभियान चला 13 लोगो पर एफआईआर दर्ज़ की वही उन्होंने शुक्रवार को 24 लोगो पर एफआईआर दर्ज़ की थी। पुलिस बल के साथ आज जैसे ही मनीषा वत्स सिटी सेंटर पहुंची वैसे ही वहां हड़कम्प मच गया।
अन्य टीमों ने भी बहुत ही सख्ती से अभियान चलाया और बिना मास्क के लोगों को पकड़ा चाहे वे पैदल हों या वाहन पर।
