Bokaro: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इससे संबंधित जिले के मतदान कार्य में लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों/झारखंड शस्त्र पुलिस बल (जेएपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) आदि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए बनाएं गए सुविधा केंद्रों में मतदान कार्य में नियुक्त कर्मियों ने मतदान किया। पोस्टल बैले के माध्यम से आज कुल 1,706 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अब तक कुल 10,106 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया।
उल्लेखनीय हो कि, मतदान कार्य में नियुक्त मतदान कर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों/झारखंड शस्त्र पुलिस बल (जेएपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) आदि को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए 09 सुविधा केन्द्र क्रमशः डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर टू सी बोकारो, अल हबीब टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सेक्टर छह सी बोकारो, बीएमपी मध्य विद्यालय सेक्टर 12 बीएस सिटी, इमामुल हाय खान लॉ कॉलेज सेक्टर छह सी बोकारो, संयुक्त श्रम भवन कैंप टू, बोकारो पुलिस केंद्र सेक्टर 12 बोकारो, डिस्पैच सेंटर सेक्टर 8 बी बोकारो, अनुमंडल कार्यालय बेरमो (तेनुघाट), अनुमंडल कार्यालय चास बोकारो में स्थापित किया गया है।
होम वोटिंग संपन्न, कुल 337 मतदाताओं ने किया मतदान
विधानसभा आम चुनाव अंतर्गत 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो एवं 37 विधानसभा क्षेत्र के लिए होम वोटिंग* संपन्न हो गया। पोस्टल बैलेट एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर ने बताया कि कुल 337 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
होम वोटिंग के लिए कुल 351 मतदाताओं (85 प्लस बुजुर्ग एवं दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं को चिन्हित किया गया था। जिसमें 09 मतदाता चिकित्सीय कारणों से अनुपस्थित रहें। वहीं, 05 मतदाताओं का इस दौरान निधन हो गया।
शेष कुल 337 मतदाता (124 मतदाता 85 प्लस बुजुर्ग एवं 213 दिव्यांग मतदाता) लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए।