Hindi News

Bokaro: 15वें वित्त आयोग की राशि से पंचायतों में खराब चंपाकल और जलमीनार की मरम्मत संभव


Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार 15वें वित्त आयोग के तहत पंचायत समिति और ग्राम पंचायत को मिलने वाले आवंटन को खर्च करने में आ रही दिक्कतों पर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी मो. शफीक आलम की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समस्या के समाधान पर विचार किया गया।  मौके पर प्रमुख चास, प्रमुख चंदनकियारी, प्रमुख जरीडीह, प्रमुख चंद्रपुरा, प्रमुख कसमार, प्रमुख गोमिया, जिला अभियंता जिला परिषद श्री हरि दास, डीपीएम पंचायतीराज अभिषेक कुमार सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के उचित उपयोग को सुनिश्चित करना एवं पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के कामकाज में आने वाली कठिनाइयों का पता लगाकर उनका समाधान करना तथा आवंटित धनराशि को सही तरीके से खर्च करने के लिए एक कार्य योजना बनाना।

धनराशि के भुगतान में देरी को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया-

जिला पंचायतीराज पदाधिकारी मो. शफीक आलम ने पंचायतों को धनराशि के उपयोग के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही कार्य योजना बनाने तथा धनराशि के भुगतान में देरी को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उन्होंने आगे कहा कि 15वें वित्त आयोग से जुड़े अनुदान से ग्राम पंचायतों को उनकी सुनिश्चित जलापूर्ति और स्वच्छता संबंधी योजनाओं को लागू करने के लिए उपलब्ध होगी तथा ग्राम पंचायतें, ‘सेवा वितरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्थानीय एवं सार्वजनिक सेवाओं के रूप में महत्वपूर्ण कार्य कर सकती है।

15वे वित्त आयोग की राशि से पंचायत क्षेत्रों में खराब पड़े चंपाकलो एवं जलमीनार को ठीक करा सकते है-

जिला पंचायतीराज पदाधिकारी मो शफीक आलम ने 15वे वित्त आयोग से प्राप्त आवंटन को व्यय करने में क्या दिक्कते आ रही है, इससे संबंधित विशेष जानकारी संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि इस मद से आप अपने पंचायत क्षेत्रों में खराब पड़े चंपाकलो एवं जलमीनार को ठीक करा सकते है। ताकि गर्मियों में आमजनों को पानी की समस्या ना रहे।

बैठक के दौरान डिस्टिक सीएससी मैनेजर रोमी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!