Bokaro: शहर के सेक्टर 5 स्थित पोस्ट एंड टेलीग्राफ कॉलोनी में दिल धड़काने वाले बचाव अभियान (rescue operation) में बहादुर दमकलकर्मियों की टीम ने 2 साल के बच्चे को सीने से बांधकर 45 फीट की ऊंचाई से सुरक्षित नीचे उतारा। जिला प्रशासन, बीएसएल और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया बचाव अभियान काफी सफल रहा। मौके पर काफी लोग जमा हो गए थे। Video नीचे –भारी बारिश से सीढ़ी ढही, 7 लोग तीसरी मंजिल पर फंसे
भारी बारिश के कारण ब्लॉक की सीढ़ियां भरभरा कर ढह गईं, जिससे तीसरी मंजिल पर तीन अलग-अलग क्वार्टर में रहने वाले करीब सात लोग ऊपर फंस गए। इनमें एक परिवार की महिला, दो बच्चियां और दो साल का बच्चा समेत पांच लोग शामिल थे। पूरा परिवार पांच घंटे तक तीसरी मंजिल पर फंसा रहा।सूचना पाकर एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता और बीएसएल सीजीएम कुंदन कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और सीआईएसएफ के दमकल को बुलाकर तत्काल बचाव कार्य शुरू कराया। Video नीचे –
तेज आवाज के साथ पूरी सीढ़ी नीचे गिर गयी
सुरक्षित नीचे उतरने के बाद गणेश हांसदा ने बताया कि घटना करीब एक बजे की है। वह बाजार जाने वाले थे, लेकिन तभी उन्हें बाहर तेज आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने देखा तो पाया कि पूरी सीढ़ी नीचे गिर गयी थी। वह डर के मारे घर के अंदर ही रहे। शाम को उन्हें उनके परिवार सहित सुरक्षित नीचे उतारा गया। एसडीओ ने बताया कि ऊपर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x Video नीचे –
जर्जर भवनों पर प्रशासन की चिंता और कार्रवाई
एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता ने पीएंडटी कॉलोनी के आवासीय भवनों की जर्जर स्थिति को देखकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मौके पर ही डाक विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x Video नीचे –
30 वर्षों से रह रहे लोग, दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें
पीएंडटी कॉलोनी में रहने वाले निवासियों के अनुसार वे करीब 30 वर्षों से वहां रह रहे हैं। कॉलोनी के सभी ब्लॉक की स्थिति काफी दयनीय है। हर समय छज्जा, प्लास्टर आदि गिरते रहते हैं। भवन में बड़ी-बड़ी दरारें हैं। वे खुद को काफी असुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन मजबूरी में वहां रह रहे हैं। मकानों की मरम्मत की शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती। Video नीचे –
सभी आवासों को खाली कराया जाएगा: पोस्टल विभाग
डाक विभाग के सहायक अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवासों को खाली कराया जाएगा। कॉलोनी में कुल 136 क्वार्टर हैं, जिसमें करीब 50 परिवार रहते हैं। ब्लॉक की खराब स्थिति को देखते हुए ऊपर से आदेश मिलने के बाद हम क्वार्टरों को खाली कराने का आदेश जारी करने जा रहे हैं और संभवत: जमीन बीएसएल को सौंप दी जाएगी। Video नीचे –
उन्होंने कहा कि वहां रहने वाले डाक विभाग के कर्मचारी सरकारी नौकरी में हैं और सभी को एचआरए मिलता है। सभी अपने रहने की व्यवस्था खुद कर सकते हैं। Click to join Whatsapp:https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x Video:
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x