Hindi News

Bokaro: 2 गुड सेमेरिटन को दिया गया प्रशस्ति पत्र


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त विजया जाधव की उपस्थिति में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले दो गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) बेरमो प्रखंड निवासी रोहित कुमार एवं चंद्रपुरा निवासी कन्हैया कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जानकारी हो कि, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गुड सेमेरिटन योजना शुरू की गई है। इसके तहत गुड सेमेरिटन को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है,जिसने तत्काल सहायता प्रदान करके एक घातक दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की जान बचाई है और दुर्घटना के गोल्डन आवर के भीतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए नजदीकी अस्पताल/सीएचसी/ट्रामा सेंटर में भर्ती करावाया है।

इसका योजना का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना और दूसरों को निर्दोष जीवन बचाने के लिए प्रेरित करना है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!