चंदनक्यारी: ज़िले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र के चास-चंदनकियारी मुख्य पथ शहीद चौक के समीप एक ट्रक ने दो लोगो को कुचल दिया। सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में सहारजोरी पंचायत के पगारबाद गांव निवासी आनंद रजवार के छोटे पुत्र 25 वर्षीय मुकेश रजवार और उसी गांव के कार्तिक रजवार की पत्नी 29 वर्षीय रूपा देवी की मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चास-चंदनकियारी मूख्य पथ शहीद चौक के समीप जाम कर दिया है। घटना शाम लगभग 4 बजे की है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क जाम किये हुए है। मामले को शांत कर जाम हटाने का प्रयास पुलिस प्रसाशन कर रही है।
इधर चंदनकियारी थाना पुलिस ने ट्रेक को जप्त कर लिया हैं। ट्रक चालक भागने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश रजवार घर सें पश्चिम बंगाल के हुसैर गांव अपने दीदी घर जा रहे थें। मुकेश के मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके गांव की रूपा देवी चंदनकियारी हटिया जा रहे थी।
सड़क पर चास तरफ सें तेजी से आ रहे एक ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को धक्का मारा, जिससे वह सड़क पर गिर गए। मौके पर दोनों की मौत हो गई। बाद में राजनीतिक दलों के नेताओं एवं ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया।
घटना की सूचना पाकर चंदनकियारी अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद, बीडीओ अजय कुमार वर्मा, विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई, झामुमो नेता विजय रजवार,मासस के जगदीश रवानी, कांग्रेस के बिरंची माहथा समेत परिजनों व ग्रामीणों के मौजूदगी में वार्ता हुई। जिसमें बीडीओ एवं सीओ द्वारा सारे सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीणों ने ट्रेक मालिक से दोनों मृतक को मुआवजा की मांग पर अड़े रहे।
घटनास्थल पर आमलाबाद ओपी प्रभारी धनंजय कुमार, बरमसिया ओपी प्रभारी चंचल कुमार,भोजूडीह ओपी प्रभारी दानिश इक्वाल एवं चंदनकियारी थाना पुलिस मौजूदगी में परिजन वार्ता हुई, जो सफल नहीं हो सकी।