Hindi News

Bokaro: लोकसभा चुनाव के एक दिन पहले, शहर के सेक्टर 9 के बगल से अवैध शराब जब्त


Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर शुक्रवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने हरला थाना अंतर्गत वास्तेजी ग्राम के दामोदर नदी किनारे रानीपोखर पंचायत में संचालित अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की। मौके से उत्पाद टीम ने 6,800 केजी जावा महुआ शराब एवं 560 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया। वहीं, अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तुओं को नष्ट किया।

छापेमारी के क्रम में अभियुक्त छोटू बर्णवाल पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद श्री संजीत देव,अवर निरीक्षक सदर श्री कृष्णा प्रजापति,अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट सुश्री दीपिका कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

जानकारी हो कि, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण – बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!