Bokaro: बोकारो संगीत कला अकादमी में 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक “शिव शक्ति” पर आधारित सेमिनार और समकालीन चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का श्रेय Galleria VSB की चेयरपर्सन और क्यूरेटर वंदना भार्गव, डॉ. सुनील भार्गव और उनके पुत्र वरुण भार्गव व पुत्री स्वाति भार्गव को जाता है। उनकी दूरदर्शिता ने देशभर से उत्कृष्ट कलाकारों और कलाकृतियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर – Video भी देखें
झारखंड की कला और संस्कृति समृद्ध है, और इस दिशा में बोकारो ने एक विशेष पहचान बनाई है। इस आयोजन में बोकारो और देश के अन्य हिस्सों से 20 चित्रकार और मूर्तिकार शामिल हो रहे हैं। इनमें से 10 कलाकार बोकारो में पले-बढ़े हैं, जो अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं। अपनी जड़ों से जुड़ने के इस अवसर ने कलाकारों को अपने गृह नगर लौटने का कारण दिया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
श्रेय Galleria VSB की महत्वपूर्ण भूमिका
श्रेय Galleria VSB ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पारंपरिक कला से समकालीन कला की ओर बढ़ने की इस पहल में गैलेरिया ने कला प्रेमियों और कलाकारों के बीच संवाद का एक मंच तैयार किया है। इस आयोजन में शामिल कलाकार अपनी अनोखी कृतियों के माध्यम से कला जगत में नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।
आयोजन के विशेष योगदानकर्ता –
सलाहकार: राम प्रवेश पाल (नई दिल्ली), समन्वयक: विकास कुमार (दिल्ली), बोकारो से कलाकार: रंजीत कुमार. भाग लेने वाले प्रमुख कलाकार- राम प्रवेश पाल (नई दिल्ली), अरुणांशु चौधरी (बड़ौदा), जगन्नाथ मोहपात्र (बड़ौदा), अशोक भंडारी (नई दिल्ली), अमरनाथ शर्मा (बड़ौदा), हिमाद्री रमानी (रांची), धर्मजय (रांची), सी.आर. हेम्ब्रम (रांची), रामानुज शेखर (रांची), जीतन साहू (रायपुर), प्रमोद कुमार रजक (पटना), अंजन चक्रवर्ती (वाराणसी), अनिल शर्मा (वाराणसी), मंती शर्मा (वाराणसी), गोपाल शर्मा (कटिहार), रंजीत कुमार (बोकारो), सुनील मोदी (बोकारो), ईश्वर दयाल (बोकारो), उमा कुमारी (बोकारो), संजय शर्मा (दिल्ली)।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro, #ShivShakti ,#ArtExhibition, #ContemporaryArt ,#GalleriaVSB