Hindi News

बोकारो ने राज्य में मैट्रिक परीक्षा में हासिल किया छठा स्थान, छात्राओं का शानदार प्रदर्शन


Bokaro: झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार सुबह जारी किया गया। इस बार बोकारो जिले ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा से पहले जिले के सरकारी विद्यालयों में प्री-बोर्ड टेस्ट का आयोजन कर छात्रों की शैक्षणिक तैयारी को मजबूत किया गया, जिसका सकारात्मक प्रभाव अब परीक्षा परिणामों में दिख रहा है।

जिले का प्रमोटेड प्रतिशत 95.78%, 19वें से छठे स्थान पर पहुंचा बोकारो 
बोकारो जिले के 23,591 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 22,596 विद्यार्थी सफल रहे। जिले का प्रमोटेड प्रतिशत इस बार 95.782% रहा, जो पिछले वर्ष के 88.03% से कहीं बेहतर है। इस उपलब्धि के साथ बोकारो ने राज्य में छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। कोडरमा (97.831%) प्रथम, पाकुड़ (96.830%) द्वितीय और जामताड़ा (96.337%) तृतीय स्थान पर रहे।

उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं, आगे और बेहतर करने का आह्वान 
जिले की इस शानदार सफलता पर उपायुक्त ने छात्रों, शिक्षकों, जिला शिक्षा पदाधिकारी और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सफलता भविष्य में और ऊंचाइयों को छुएगी। इस उपलब्धि के पीछे जिला प्रशासन की पहल और प्री-बोर्ड जैसी नीतियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन 
बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। चास, जारीडीह, पेटरवार, नावाडीह, बेरमो, चंद्रपुरा, चंदनकियारी और गोमिया के विद्यालयों में लगभग सभी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, जिनमें अधिकांश ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। चास विद्यालय की 74 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं जबकि पेटरवार विद्यालय में 64 में से 63 छात्राएं प्रथम व द्वितीय श्रेणी में सफल रहीं।

अभूतपूर्व सुधार ने जगाई नई उम्मीदें 
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बोकारो ने न केवल प्रमोटेड प्रतिशत में सुधार किया बल्कि राज्य रैंकिंग में 19वें से छठे स्थान पर पहुंच कर शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण भी दिया। इस सफलता ने न केवल जिले में शिक्षा को लेकर विश्वास बढ़ाया है बल्कि छात्राओं की भूमिका को भी सशक्त रूप से सामने लाया है।

#JharkhandTopper2025 , #BokaroMatricResults , #KasturbaGirlsSuccess , #EducationReform , #MatricTopperNews , #GirlEducationSuccess


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!