Hindi News

Bokaro: सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक ने किया निरीक्षण


Bokaro: मंगलवार को सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक शंभूनाथ चौधरी अपने दो दिवसीय झारखंड दौरा के दूसरे दिन बोकारो पहुंचे। यहां उन्होंने पेटरवार फारेस्ट गेस्ट हाउस में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला नोडल पदाधिकारी मनीषा वत्स एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों एवं आने वाले दिनों में प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के महत्व और इसके पीछे माननीय प्रधानमंत्री के विजन से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया।

इसके अलावा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम),प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) आदि से संबंधित परियोजनाओं की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त ने विस्तार से जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।

सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए। यहां इन्होंने कई लाभुकों के बीच पीएम उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण किया।

आगे, सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने पेटरवार प्रखंड के ओरदान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के तहत बने मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया।

फिर वह कसमार प्रखंड के फार्मटांड पहुंचे। जहां जेएसएलपीएस महिला समूहों/फार्मर प्रोड्यूसर आरगोनाइजेशन (एफपीओ) द्वारा 25 एकड़ भूमि में किए गए आम,अमरूद,नींबू की बागवानी,सब्जी की खेती एवं मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप, अमृत सरोवर आदि का जायजा लिया। वहीं, टीम आगे भूमिहिनों के लिए जिला प्रशासन बोकारो के पहल पर *गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत में बनाएं गए पीएम आवास कंपलैक्स एवं लर्निंग म्यूजियम के रूप में विकसित किए गए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीवीबी) गोमिया का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बच्चियों से संवाद किया। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न वर्गों के समग्र विकास को लेकर किए गए अनूठे कार्य को देख सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक शंभूनाथ चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह जिले में हुए इन विकास कार्यों की जानकारी केंद्रीय स्तर पर उचित प्लेटफार्म पर रखेंगे।

मौके पर पीआइबी के ओमकांर पांडेय, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रकाश रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए पंकज दूबे, मणीकांत, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!