Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अपर समाहर्ता सदात अनवर ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला आधार निगरानी समिति की बैठक की। बैठक में जिला परियोजना पदाधिकारी, यू.आई.डी. शैलेंद्र मिश्र द्वारा बताया गया कि बोकारो जिले में आधार बनाने हेतु लगभग 200 आधार केंद्र संचालित हैं, जिसमें सभी व्यक्तियों का आधार पंजीकरण, अद्यतन इत्यादि किया जाता है।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि 10 वर्ष पूर्व पंजीकृत आधार में सभी नागरिकों को पता एवं पहचान से संबंधित दस्तावेजों को भी ऑनलाइन या आधार केंद्रों के माध्यम से अपलोड करें।
अपर समाहर्ता ने परियोजना पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शून्य से पांच वर्ष आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में तीव्रता लाएं, साथ ही साथ सदर अस्पताल, शिक्षा विभाग, बैंक तथा जिला समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध आधार किट को संचालित करते हुए आधार पंजीकरण का कार्य आरंभ करने का निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता सादात अनवर ने कहा कि पंचायतवार आधार अपडेट करने हेतु शिविर का आयोजन करें। उन्होंने इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आधार ऑपरेटर आम जनों का आधार केंद्र में बच्चों का नया आधार पंजीकरण एवं मोबाइल नंबर इत्यादि अपडेट करने का कार्य करें।
मौके पर जिला आधार निगरानी समिति के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रमुख भारतीय डाक एवं भारतीय डाक भुगतान बैंक, प्रतिनिधि, यू०आई०डी०ए०आई०, क्षेत्रीय कार्यालय राँची जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक, सी०एस०सी०. ई-गवर्नेस आदि उपस्थित थे।