Bokaro: विस्थापित युवाओं की लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु उठाए गए कदमों का आकलन करने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन के बीच कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान, उपायुक्त अजय नाथ झा ने बीएसएल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी पात्र अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापितों को चरणबद्ध तरीके से काम पर लगाया जाए।
केवल 52 उम्मीदवारों को ही मिला रोजगार
जिला नियोजन अधिकारी ने बताया कि बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने 200 प्रशिक्षु-प्रशिक्षित विस्थापित युवाओं की सूची प्रस्तुत की थी, जिनमें से 180 के प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है, लेकिन अब तक केवल 52 उम्मीदवारों को ही रोजगार प्रदान किया गया है। कम संख्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, उपायुक्त झा ने बीएसएल को बिना किसी देरी के नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।
संयुक्त समीक्षा समिति गठित करने का आदेश
प्रगति की निगरानी के लिए, उपायुक्त ने जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन से चार-चार अधिकारियों वाली एक संयुक्त समीक्षा समिति गठित करने का आदेश दिया। यह समिति समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक समीक्षा करेगी।
युवाओं के लिए स्व-रोजगार के अवसर
आजीविका सहायता की आवश्यकता पर बल देते हुए, उपायुक्त अजय नाथ झा ने बीएसएल प्रबंधन को बोकारो जिले के युवाओं के लिए स्व-रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु गंभीर और निरंतर प्रयास करने का निर्देश दिया ताकि वे आय सुनिश्चित कर सकें और अपने परिवारों का भरण-पोषण कर सकें।

