Bokaro: जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के विभिन्न पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट-सीट बेल्ट के पेट्रोल – डीजल की आपूर्ति नहीं करने के निर्देश को सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घाटनाओं के बढ़ते आंकड़ें पर चिंता जताई है।
इसी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) वंदना शेजवलकर ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों/मालिकों के साथ बैठक कर विभाग द्वारा जारी दिशा – निर्देशों से सभी को अवगत कराया।
उन्होंने उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी पेंट्रोल पंप संचालकों को नो हेलमेट/सीट बेल्ट – नो पेट्रोल/डीजल का बैनर पेट्रोल पंप परिसर में लगाने एवं वाहन चालकों से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बाबत संबंधित थाना के थाना प्रभारी को भी जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया है।
सड़क सुरक्षा के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके वाहन चालकों द्वारा सड़क पर परिवहन नियमों की अनदेखी की जा रही है, जो सही नहीं है। इसलिए नो हेलमेट/सीट बेल्ट – नो पेट्रोल/डीजल को सख्ती से पालन करें ताकि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट के इस्तेमाल को अपने आदत में शामिल करें।