Bokaro: 78 वें. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त विजया जाधव ने गोपनीय कार्यालय परिसर समाहरणालय एवं भारतीय रेड क्रास सोसाइटी कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। उपायुक्त ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। मौके पर सभी वरीय अधिकारी-कर्मी आदि उपस्थित थे।आईजी एवं डीआईजी द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मंच पर आगमन हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया तत्वपश्चात मंच पर आगमन हुआ फिर परेड की सलामी भी लिया।
पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने ध्वजारोहण किया। जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने ध्वजारोहण किया। अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने अनुमंडल कार्यालय, गोपनीय कार्यालय परिसर, बाजार समीति आदि में ध्वजारोहण किया।
जियाडा कार्यालय परिसर में भी उपायुक्त सह क्षेत्रीय निदेशक जियाडा ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। बेरमो चिल्ड्रेन पार्क में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में संबंधित प्रखंडों के बीडीओ/सीओ ने ध्वजारोहण किया।
एसडीओ चास ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता अपने आवासीय कार्यालय गोपनीय शाखा में ध्वजारोहण किया।
सरकारी कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों ने किया ध्वजारोहण
सरकारी कार्यालयों में भी कार्यालय प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान देशभक्ति संगीतों एवं राष्ट्रीय गान जन गण मन… से सभी देशभक्ति के रंग में सरोबोर दिखे।