Hindi News

Bokaro अधिवक्ता संघ चुनाव: सियासी गर्मी चरम पर, लॉबिंग से गरमाया मैदान


बोकारो जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में इस बार माहौल पूरी तरह सियासी रंग में रंगा हुआ है। लॉबिंग का दौर तेज़ हो चुका है और प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर दांव-पेच आजमा रहे हैं। तकरीबन 800 वोटर इस चुनाव में अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। गलियारों से लेकर कैंपस तक चर्चाएं गरम हैं और टक्कर कांटे की बताई जा रही है।  

महासचिव पद के लिए कुमार सुधांशु ने भरा नामांकन 
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव (Bokaro Bar Election) में बुधवार को महासचिव पद के लिए अधिवक्ता कुमार सुधांशु उर्फ़ लड्डू जी ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने संघ परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए वे लगातार संघर्ष करते रहेंगे और संघ के सदस्यों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का प्रयास करेंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

अब तक 64 उम्मीदवार मैदान में, नामांकन प्रक्रिया गुरुवार तक 
अब तक चुनाव में कुल 64 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं, जबकि 70 ने नामांकन फार्म लिया था। अंतिम तिथि गुरुवार को है। चुनाव समिति ने जानकारी दी कि अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए पांच-पांच, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के लिए चार-चार, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए तीन, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए छह, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) के लिए सात और कार्यकारिणी के नौ पदों के लिए 30 नामांकन प्राप्त हुए हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

26 को नाम वापसी, 27 को फाइनल सूची 
नाम वापसी की तिथि 26 जुलाई और उम्मीदवारों की अंतिम सूची 27 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। चुनाव दो अगस्त को होंगे और मतगणना 3 अगस्त को की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को आचार संहिता का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!