Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: छह साल बाद लग रहे बसंत मेले का स्थान बदला, पहले से ज्यादा वृहद् और मनोरंजक बनाने की कोशिश


Bokaro: बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) ने बसंत मेले को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। छह साल बाद हो रहे इस मेले के आयोजन को बीएसएल प्रबंधन यादगार बनाना चाह रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार का बसंत मेला किसी ‘कार्निवाल’ से कम नहीं होगा। गीत-संगीत, रॉक बैंड, कवि सम्मलेन, लकी ड्रा, फ़ूड स्टाल आदि बहुत कुछ इस मेले में होगा।

शहर में आखिरी बसंत मेला 2016 में लगा था। बीएसएल द्वारा 2016 से पहले हर साल यह मेला सिटी पार्क में आयोजित किया जाता रहा है। इस बार डायरेक्टर इंचार्ज, BSL, अमरेंदु प्रकाश ने मेले का वेन्यू बदलते हुए लाइब्रेरी मैदान कर दिया। साथ ही, इस बार मेला तीन दिन का होगा, जिसका शुभारंभ 10 फरवरी को होगा और खत्म 12 तारीख को होगा।

मेले में लगेंगे इतने स्टाल-
इस मेले में कुल 105 स्टाल होंगे, जिसमे बीएसएल के विभिन्न विभागों के 35, जनरल स्टाल 60 और खाने के 10 फ़ूड स्टाल होंगे। स्टाल की बुकिंग चालू है। इस मेले में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मॉडल भी देखने को मिलेगा। इसके माध्यम से लोगों को स्टील प्लांट के बारे में बहुत कुछ जानने को मौका भी मिलेगा। बच्चों के मनोरंजन की खास व्यवस्था की जा रही है। मीना बाजार भी लगेगा।

बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने कहा कि पिछले माह शहर वासियों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के आयोजन किए गए थे। इसी कड़ी में प्रबंधन ने एक बार फिर बसंत मेला के आयोजन का फैसला लिया है। इस मेले में मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था रहेगी।

मेले के लिए BSL ने बनाई कमिटी-
मेले के आयोजन को लेकर BSL ने तीन सीजीएम वाली कमिटी बनाई है। बीएसएल प्रबंधन द्वारा बनाये गए कमिटी में जिन अधिकारियों को ग्राउंड लेवल की विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई हैं, उनके नाम – सीआरके सुधांशु , राजुल हलकरनी, ए के सिंह, ए के अविनाश, डॉ सुजीत परेरा, राजेश शर्मा, समरेंद्र झा, एसआर पत्रा, केके राजू, सौरभ सिंह, अभिनव शंकर आदि है। इन अधिकारियों के निर्देश में टेंट का काम लाइब्रेरी ग्राउंड में शुरू हो गया है।

मेले को लेकर लोगो में उत्साह-
मणिकांत धान ने कहा कि मेले में शहर के विभिन्न कलाकृति के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों और स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही जिले में बेहतर काम कर रहे सामाजिक संगठनों को भी मंच मिलेगा। इसके अलावा यहां झूला सहित अन्य मनोरंजक सामग्री के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। मेले में खाने पीने के सामग्री की भी व्यवस्था रहेगी। मेले की तैयारी जारी है। शहर वासियों में भी इसे लेकर काफी उत्साह दिखा जा रहा है।

बता दें, पूर्व सीईओ अनुतोष मैत्रा ने कुछ कारणवश बसंत मेले के आयोजन में रोक लगा दी थी। लेकिन शहरवासियो के मांग पर एक बार फिर मेले की शुरुआत की जा रही है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!